भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने गुरूवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के संग शादी रचाई। यह दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। नवदीप और अस्थाना ने पंजाबी रिति-रिवाज से विवाह किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीर खुद नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की जानकारी दी है।
नवदीप सैनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “तुम्हारे साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज, हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया! हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”
बताते चले किं, नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह पॉपुलर भी है। अस्थाना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 82 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह रेगुलर फोटोज शेयर करती रहती हैं।
विवाह के वक्त नवदीप सैनी और उनकी पत्नी अस्थाना ने क्रीम कलर का शादी का जोड़ा पहना था, सैनी ने पिक रंग की पगड़ी भी बांधी हुई थी।
31 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट, 8 वनडे मुकाबले में 6 विकेट तथा 11 T20 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ T20 प्रारूप में खेला था। उसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। नवदीप सैनी इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।