Homeफीचर्डभारत के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी ने रचाई शादी, देखिए कैसी है...

संबंधित खबरें

भारत के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी ने रचाई शादी, देखिए कैसी है नवदीप की दुल्हनिया?

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने गुरूवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के संग शादी रचाई। यह दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। नवदीप और अस्थाना ने पंजाबी रिति-रिवाज से विवाह किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीर खुद नवदीप सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की जानकारी दी है।

CRIC Informer

नवदीप सैनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “तुम्हारे साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज, हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया! हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”

बताते चले किं, नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह पॉपुलर भी है। अस्थाना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 82 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह रेगुलर फोटोज शेयर करती रहती हैं।

CRIC Informer

विवाह के वक्त नवदीप सैनी और उनकी पत्नी अस्थाना ने क्रीम कलर का शादी का जोड़ा पहना था, सैनी ने पिक रंग की पगड़ी भी बांधी हुई थी।

CRIC Informer

31 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट, 8 वनडे मुकाबले में 6 विकेट तथा 11 T20 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ T20 प्रारूप में खेला था। उसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। नवदीप सैनी इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय