ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल ने साल 2023 के लिए ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ का ऐलान कर दिया है, इस दौरान 11 खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में सर्वाधिक 6 क्रिकेटर भारतीय हैं और दो-दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के हैं, साथ ही एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड का है, इस प्रकार ICC ने अपनी टीम में कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं, इस टीम के कप्तान के रूप में भारत के हिटमैन (रोहित शर्मा) को चुना गया है, इनके ही निर्देशन में वनडे के दौरान टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, बदकिस्मती से इस वनडे खिताब को ऑस्ट्रेलियाई टीम झपटकर ले गई। हालांकि टीम इंडिया के इस जाबाज प्रदर्शन को देखते हुए, ICC द्वारा चयनित टीम पर हिंदुस्तानी खिलाड़ियों का दबदाब ठीक-ठाक देखने को मिल रहा है।
ICC टीम में शुमार भारतीय बल्लेबाज
ICC की इस टीम में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, वनडे के दौरान इनका प्रदर्शन काफी विस्फोटक रहा, इनका नाम वनडे के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाजो में शामिल है, इन्होंने वनडे में 26 पारियां खेलते हुए 52.29 की औसत से 1255 रन बनाए हैं। वहीं इनके बाद दूसरे नंबर पर टॉप खिलाडियों में शुबमन गिल का नाम ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है, ये पिछले साल वनडे फार्मेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, इन्होंने अपने बल्ले का प्रदर्शन दिखाते हुए 29 पारियों 1584 रन बनाए, इस दौरान ये पांच शतक और नौ अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। वहीं ICC ने तीसरे नंबर के भारतीय खिलाडी के रूप में विराट कोहली को शामिल किया है, वनडे में ये सबसे ज्याद शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है और साथ ही पिछले वनडे के दौरान इन्होंने 1377 रन बनाए और ये दूसरे नंबर के रन बनाने बाले बल्लेबाज भी बने हैं।
ICC टीम में शामिल भारत के गेंदबाज
अगर गेदबाजी की बात करें तो ICC ने अपनी टीम में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को जगह दी है। पिछले साल वनडे के दौरान सिराज का काफी जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला और इन्होंने अपनी गेंदबाजी से 5.28 इकॉनमी रेट से 44 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कुलदीप यादव का नाम शुमार है, इन्होंने 30 मैचों में 5 से भी कम इकॉनमी रेट से 49 विकेट टपकाए। साथ ही इस अवसर पर मोहम्मद शमी ने भी अपनी गेंदबाजी से कहर ढाते हुए 43 विकेट टपकाए हैं।
ICC द्वारा चयनित टीम ऑफ द ईयर 2023 में खिलाड़ियों का क्रम
“रोहित शर्मा(कप्तान), शुबमन गिल, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, डैरिल मिचेल. हेनरिक क्लासेन(विकेट कीपर), मार्को यानसेन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी”
आपको बता दें, ICC की इस रैंकिंग में ट्रैविस हेड तीसरे स्थान पर रहे हैं, फाइनल मुकाबले के दौरान इनके शतकीय प्रदर्शन ने इनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताब जिताने का काम किया। वहीं छठे स्थान पर हेनरिक क्लासेन एक विकेट कीपर के तौर पर लिस्ट में शामिल हैं।