Homeफीचर्ड'पाकिस्तान से बेहतर हैं भारत के गेंदबाज, ये खिलाड़ी बनेगा गेम चेंजर…',...

संबंधित खबरें

‘पाकिस्तान से बेहतर हैं भारत के गेंदबाज, ये खिलाड़ी बनेगा गेम चेंजर…’, इयोन मोर्गन IND vs PAK मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुछ ही समय में आमने-सामने होने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पिछले वर्ल्ड कप के विजेता इयोन मोर्गन ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले के गेम चेंजर का नाम बताया है।इयोन मोर्गन का मानना है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में गेम चेंजर साबित होंगे। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने दो मुकाबले में 6 विकेट चटकाएं हैं।वह विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं।

इयोन मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि इस समय भारतीय गेंदबाजी अपनी मजबूत फॉर्म में हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ करनी चाहिए, क्योंकि वह जानते हैं कि कैसे दबाव बनाना है और कैसे विकेट निकालने हैं। इतना ही नहीं इयोन मोर्गन ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को पाकिस्तान से बेहतर बताया है।

इयोन मोर्गन ने कहा कि,”मुझे लगता है कि भारत की गेंदबाजी इस समय सबसे मजबूत और उच्छी फॉर्म में हैं। जसप्रीत बुमराह की सही समय पर वापसी हुई है।यह चार या पांच महीने पहले की बात है, जब वो डबलिन में खेल रहे थे।तब वह अपनी एक आंख वर्ल्‍ड कप पर जमाए बैठे थे।”

इयोन मोर्गन ने आगे कहा,”जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उन्होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ चार विकेट लिया और बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने अलग-अलग समय पर विकेट लिए, मेरे ख्‍याल से भारत-पाक मैच में वो X फैक्टर साबित होंगे। भारत की गेंदबाजी मुझे पाकिस्‍तान से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है। क्योंकि भारत के पास जडेजा, कुलदीप और ठाकुर के रहने से संतुलन बना रहता है। जबकि हार्दिक पांड्या भी इस समय अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं।”

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार आमने-सामने हुई हैं। परन्तु प्रत्येक बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाया है। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया तथा दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया है, जबकि पाकिस्तान ने भी अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं, ऐसे में अहमदाबाद में आज एक कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय