HomeIND vs AUSSKY का कप्तान बनना भारतीय मीडिया को नहीं आया रास, प्रेस कॉन्फ्रेंस...

संबंधित खबरें

SKY का कप्तान बनना भारतीय मीडिया को नहीं आया रास, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे केवल दो रिपोर्टर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 6 विकेट की हार भुलाकर एक बार फिर से टीम इंडिया पटरी पर लौटने की तैयारी में है। वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद आज भारतीय टीम विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। यह मुकाबला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। ‌

वह वर्ल्ड कप के दौरान 7 मुकाबले में कुल 106 रन(18,1,2*,22,12,49,2 वर्ल्ड कप की 7 पारियां) बना सके थे। इसके पीछे की वजह यह थी कि, उन्हें बैटिंग ऑर्डर में छठे और सातवें पायदान पर खिलाया गया। जिसमें कई मौके पर बड़ी पारी खेलने के लिए उन्हें पर्याप्त ओवर नहीं मिले, और कई बार उन्होंने अपना विकेट फेंककर शर्मनाक खेल भी दिखाया। वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद SKY को भारतीय T20 टीम की कप्तानी(T20 प्रारूप में उनके पिछले प्रदर्शन को देखकर) सौंपी गई, जो कई फैंस को रास नहीं आया।

खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद SKY को टीम इंडिया की कप्तानी मिलना, कुछ क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया है, यहां तक तो बात ठीक है। परंतु भारतीय मीडिया के द्वारा कल नए कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ किए गए व्यवहार को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि, शायद भारतीय मीडिया के लिए भी SKY का कप्तान बनना नागवार गुजारा है।भारतीय मीडिया पर यह आरोप इसलिए लग रहे हैं, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों के T20 सीरीज के पहले मुकाबले से एक दिन पूर्व हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान सूर्य कुमार यादव के सामने केवल दो रिपोर्टर थे।

खेल पत्रकार विमल कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर पर) पर यह चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। विमल कुमार ने लिखा, “भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में (विश्व कप के दौरान) लगभग 200 मीडियाकर्मी कवर कर रहे थे। परन्तु आज केवल दो लोग कवर करने आए,यह चौंकाने वाला है! SKY ने कप्तान के रूप में अपने पहले PC में इसकी कल्पना नहीं की होगी। क्या यह भारत में किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे कम उपस्थिति का रिकॉर्ड है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय