भारतीय सरजमीं पर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने शानदार अंदाज में स्वीप और रिवर्स स्वीप शार्ट मारकर 196 रनों की ऐसी जवाब शतकीय पारी खेली, जिसे अगर पक्ष-विपक्ष के नजरिये से हटकर देखा जाए तो, सभी दर्शक उनके कायल हो गए, साथ-ही भारतीय भी इस प्रदर्शन को जल्दी भूलेंगे नहीं।
पोप के स्वीप और रिवर्स स्वीप शार्ट देखकर भारतीय खिलाड़ी भी हैरतअंगेज हैं, इस पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए, इसको लेकर द्रविड़ का एक वयान काफी बायरल हो रहा है।
पोप की तारीफ में बोले भारतीय कोच
ओली पोप की तबड़तोड़ तारीफ करते हुए द्रविड़ ने अपने वयान में कहा, ‘मैंने किसी को ऐसा निरंतर करते हुए नहीं देखा है। हमने पहले भी टीमों को देखा, लोगों ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन बिना गलती के निरंतर रिवर्स स्वीप शॉट खेलना, ऐसा नहीं देखा। मैंने तो लंबे समय से ऐसा नहीं देखा।’
गेंदबाजी में सुधार पर बोले राहुल द्रविड
कोच नें आगे कहा, ‘विशेषकर रिवर्स स्वीप। स्वीप ऐसा शॉट है, जिसे बल्लेबाज पहले खेल चुका है। मगर लंबे समय तक निरंतर सफलतापूर्वक रिवर्स स्वीप शॉट खेलना। इसका पूरा श्रेय ओली पोप को जाता है। हमें अनुशासनात्मक होने की जरुरत थी। गेंद को कहां डालना है, इस पर ध्यान देने की जरुरत थी। हम इस पर काम करेंगे। हम इसमें बेहतर होंगे। हमारे पास विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं। यह पहला मौका नहीं जब हमें चुनौती मिली हो।’
उन्होंने स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा
द्रविड ने अपने स्पिनरों की तरीफ करते हुए कहा, ‘हमारे स्पिनर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि वो वापसी करना जानते हैं। उन्होंने मजबूत वापसी करके दिखाई। मेरे ख्याल से ओली पोप ने निश्चित ही शानदार पारी खेली। यह उन चुनिंदा में से एक मैच था, जहां आप बस खेल के बारे में बात करते हैं। फिर आप बाहर आते हैं तो देखते हैं कि किसी ने बहुत शानदार पारी खेली। आप उनसे हाथ मिलाते हैं और बधाई देते हैं। मैंने क्वालिटी गेंदबाजी के लिए इस तरह की परिस्थितियों में इससे बेहतर स्वीप और रिवर्स स्वीप की प्रदर्शनी नहीं देखी।’
बैजबॉबाल पर प्रयोग नहीं हुई विराटबॉल
दरअसल इंग्लैंड ने पहले ही अपनी बैजबॉबाल रणनीति का खुलासा कर दिया था, जिस पर टीम इंडिया की तरफ से कुछ प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं, जिसमें विराटबॉल का जिक्र सामने आया, लेकिन यहां जिस विराटबॉल(विराट कोहली) के प्रदर्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, वह पहले ही कुछ निजी कारणों के चलते शुरूआती दो मुकाबलों की टीम से बाहर हो गए।