MCC मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने सफर की शुरुआत की। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।यश ढुल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है। इसके अलावा भारत अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गया है। भारत और UAE के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।
जिसमें भारत की शुरुआत अच्छी रही। गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर UAE को पीछे धकेल दिया। इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से रन वल्ठपा चिदंबरम ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जबकि भारत की तरफ से हर्षित राणा ने अपने 9 ओवरों में 41 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाया। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से नीतीश रेड्डी और मानव सुथार ने दो-दो विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते भारतीय टीम को 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को मिला।
कप्तान ने खेली शतकीय पारी
संयुक्त अरब अमीरात द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। छठे ओवर में ही भारत ने 41 रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर तथा साईं सुदर्शन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। परंतु इसके बावजूद कप्तान यश ढुल ने निकिन जोश के साथ मिलकर भारतीय टीम को एक आसान जीत दिलाई। इस दौरान निकिन जोश ने 53 गेंदों पर 41 रन बनाए। जबकि कप्तान यश ने 84 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली।
पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत
इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम ग्रुप बी में शामिल है। जिसके साथ नेपाल, यूएई और पाकिस्तान की टीमें है। भारत को अब अपना अगला मुकाबला नेपाल के साथ खेलना है। जबकि 19 जुलाई को अपने ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है। उससे पहले टीम इंडिया अंक तालिका में ग्रुप बी में टॉप पर है। ग्रुप B की सभी टीमों ने एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के पास 2-2 प्वाइंट्स हैं। परंतु भारत का रन रेट पाकिस्तान से अधिक है। जिसके चलते टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है।