Homeफीचर्डइस खिलाड़ी के नहीं खेलने पर वर्ल्ड कप हार जाएगा भारत,कैफ ने...

संबंधित खबरें

इस खिलाड़ी के नहीं खेलने पर वर्ल्ड कप हार जाएगा भारत,कैफ ने किया बड़ा दावा

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का आगाज आगामी 18 अगस्त से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए एक युवा भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसकी अगुवाई की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। जिन्होंने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से वह पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022, IPL 2023 और WTC 2023 का फाइनल समेत कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मिस करने पड़े हैं। आज जब एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है तो सबसे बड़ा सवाल इस बात को लेकर है कि क्या जसप्रीत बुमराह आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएंगे?

जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। जिसको लेकर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर चिंता जता चुके हैं। उसमें एक बड़ा नाम अब मोहम्मद कैफ का भी जुड़ गया है। जिनका मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे तो हम यह टूर्नामेंट हार जाएंगे। उनकी चिंता वाजिब भी है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप में बुमराह की कमी खली थी। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर प्रतीत हो रही थी।

मोहम्मद कैफ ने ‘पिचसाइ-माइ लाफ इन इंडियन क्रिकेट’पुस्तक के लॉन्चिंग के वक्त कहा कि, यह उन खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा जो चोटिल है मुझे लगता है कि अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरीके से फिट होकर वापस आते हैं तो वह अहम साबित होने वाले हैं। वह कितने फिट हैं यह हमें एशिया कप में पता चलेगा वह अभी आयरलैंड जा रहे हैं, इसलिए मैं उनकी गेंदबाजी देखने जा रहा हूं। अगर बुमराह पूरी तरीके से फिट हैं तो भारत वर्ल्ड कप में घरेलू मैदान पर एक मजबूत टीम होगी।

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा के लिए समस्याएं कम नहीं हुई है, 50 ओवर का प्रारूप काफी अलग है। ऑस्ट्रेलिया में T20 प्रारूप में वर्ल्ड कप खेला गया था। उस दौरान पाकिस्तान ने अच्छा क्रिकेट खेला था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड हमेशा से अच्छा रहा है। परंतु इस समय भारतीय टीम कागज पर थोड़ी सी कमजोर दिख रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है। जिसमें सबसे बड़ा फैक्टर बुमराह हैं। अगर वह वापसी नहीं करते हैं तो भारत को कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि हमारे पास अभी भी बुमराह का बैकअप नहीं है। यदि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं तो हम हार सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय