Homeफीचर्ड'World Cup 2023 के दौरान सबसे अधिक प्रेशर में होगा भारत…', दक्षिण...

संबंधित खबरें

‘World Cup 2023 के दौरान सबसे अधिक प्रेशर में होगा भारत…’, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने किया बड़ा दावा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने सफर की शुरूआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से चेन्नई में करेगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहु प्रतीक्षित महामुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। डेढ़ महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। उसी दिन क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिल जाएगा। कहने को तो इस टूर्नामेंट को अभी भी 2 महीने से अधिक वक्त बाकी है। परंतु वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर ढेर सारे दिग्गज क्रिकेटर अलग अलग तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं। उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने एक बड़ा बयान दिया है। हर्षल गिब्स का मानना है कि, इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक दबाव मेजबान भारत पर रहने वाला है। साथ ही भारत के पास दबाव से निपटने के लिए अच्छे खिलाड़ी भी हैं।

हर्षल गिब्स का बयान

हर्षल गिब्स ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि,“विश्व कप को लेकर भारत सबसे अधिक दबाव में है। भारत के पास कुछ बड़े खिलाड़ी हैं जो दबाव का आनंद लेना जानते हैं और दबाव में वास्तव में अच्छा खेलते हैं, लेकिन बहुत सारी टीमें हैं जो भारत की परिस्थितियों में खेलती हैं। मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक टूर्नामेंट होगा।”

हर्षल गिब्स ने अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका को लेकर कहा कि, मैंने हमेशा से कहा है कि हमें फाइनल में पहुंचने की जरूरत है। हम सेमीफाइनल की परवाह न करें, हमें फाइनल में पहुंचना है। जिस दिन हम फाइनल में पहुंचेंगे हम विश्व कप जीत सकते हैं।

आपको बता दें, भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की अगुआई कर रहे थे। जिनके साथ भारतीय क्रिकेटर दबाव से अच्छी तरीके से निपटना सीख चुके थे। उसी चीज को लेकर हर्षल गिब्स का मानना है कि, इस बार मेजबान होने के कारण भारत पर वर्ल्ड कप के दौरान दबाव जरूर रहेगा। परंतु रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी उससे निपटना जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय