Homeindvswiदूसरा टेस्ट मैच ड्रा होने से टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान,...

संबंधित खबरें

दूसरा टेस्ट मैच ड्रा होने से टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, इस मामले में पाकिस्तान ने दे दी मात

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। जिसके चलते टीम इंडिया ने इस ट्राफी पर 1-0 से कब्जा जमाया है। बारिश के चलते ड्रा होने वाले इस टेस्ट मैच के कारण भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंतर्गत खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने डोमिनिका में जीत का परचम लहरा कर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया था। परंतु अब जब भारत का दूसरा टेस्ट ड्रा हो गया है।तब वह WTC के प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल जिस समय भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, उसी दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भी एक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है। जिसके चलते उसके पास WTC के अंक तालिका में 100 प्रतिशत अंक हैं, जबकि भारत के पास दूसरा टेस्ट मैच ड्रा होने के कारण 66.67 प्रतिशत अंक है। जिसके चलते वह दूसरे पायदान पर है। हालांकि प्वाइंट्स की बात करें तो,पाकिस्तान के पास 12, टीम इंडिया के पास 16, आस्ट्रेलिया के पास 26 व इंग्लैंड के पास 14 प्वाइंट्स हैं। परंतु प्रतिशत अंक के मामले में यह चारों क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।

इस प्रकार से आप देखेंगे तो भारत को दूसरे टेस्ट मैच के ड्रा होने से सीधा-सीधा नुकसान पहुंचा है। यदि भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत पर खत्म कर पाती, तो उसे निश्चित ही फायदा होता और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में टॉप पर काबिज रहती। दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया जीत की स्थिति में थी। क्योंकि वेस्टइंडीज को 289 रनों की दरकार थी जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए महज 8 विकेट चटकाने थे। वेस्टइंडीज टीम की मौजूदा हालत देखकर यह नहीं लगता कि वह चौथी पारी में 365 रन जैसा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल करने का माद्दा रखती है। क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 76 रनों पर उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत एक औपचारिकता मात्र थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय