Homeफीचर्ड'भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भंडार है लेकिन..' पूर्व कप्तान ने...

संबंधित खबरें

‘भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भंडार है लेकिन..’ पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया की रणनीति पर उठाए सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया इस समय आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है। वेस्टइंडीज जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ मिली हार ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ इस समय सवालों के घेरे में है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मेगा इवेंट के लिए भारत अभी भी अपना टीम संयोजन नहीं तलाश पाया है। जिसको लेकर भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेट पंडित अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी भारतीय टीम के रणनीति को लेकर चिंता जाहिर की है।

सलमान बट का मानना है कि, राहुल द्रविड़ के बतौर हेड कोच टीम इंडिया की भूमिका संभालने के बाद भारत के खेलने की शैली में बदलाव आया है। द्रविड़ के प्रभाव से टीम इंडिया अब मैदान पर पहले की अपेक्षा आक्रामक और गतिशील दृष्टिकोण अपनाने के बजाय संयमित और सहज रवैए से खेलती है। उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के इस दौर की तुलना विराट कोहली और रवि शास्त्री के दौर से की है।

सलमान बट का बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि,”यदि आप दोनों कप्तानों की फिटनेस और बॉडी लैंग्वेज का विश्लेषण करें, तो बहुत बड़ा अंतर है। भारत अब आक्रामक क्रिकेट नहीं खेलता है। टीम बहुत सहज और शांत दिखती है। पहले ऐसा नहीं था,उस दौरान हम आक्रामकता, और सकारात्मक शारीरिक भाषा के साथ सक्रियता देख सकते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि “भारत के पास एक बड़ा प्रतिभा पूल है, लेकिन संयोजन के बारे में क्या? वे दो अलग-अलग चीजें हैं। आपके पास छह और बल्लेबाज हो सकते हैं, लेकिन क्या आपके पास एक और जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी हैं? हम उनमें गहराई नहीं देखते हैं, दूसरे स्तर में तेज़ गेंदबाज़ी।”

बताते चलें कि, वेस्टइंडीज का दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया इस समय जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर है। जहां कई युवाओं को अपने आप को साबित करने का एक मौका दिया गया है। उम्मीद है कि इस सीरीज में भारत को अपना टीम संयोजन तलाशने में कुछ मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय