Homeफीचर्डभारत को मिल गया अगला विराट, पूर्व दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट के...

संबंधित खबरें

भारत को मिल गया अगला विराट, पूर्व दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

IPL 2023 का रोमांच जोरों पर है। इस सीजन अभी तक कुल 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बावजूद गुजरात टाइटंस ही एक ऐसी टीम बनी है। जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। बाकी की टीमों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी इस टूर्नामेंट ने ढेर सारे युवा सितारों को उभरने का मौका दिया है। इस सीजन जिन युवा खिलाड़ियों ने सबसे अधिक प्रभावित किया उसमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। इस वक्त जहां रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में जगह देने की बात चल रही है।

वहीं इसके विपरीत शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं।और IPL में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है।इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रॉबिन उथप्पा शुभमन गिल को सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की श्रेणी का बल्लेबाज मानते हैं।

रॉबिन उथप्पा ने शुभमन को लेकर कहा कि, “निश्चित ही मैं उसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता देखता हूं। मुझे लगता है कि उसके पास वह चीजें हैं। वह एक अद्भुत खिलाड़ी है और शानदार फॉर्म में है। इस समय वह कुछ असाधारण क्रिकेट खेल रहा है।” इस दौरान उथप्पा ने राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की भी वकालत की और उनको लेकर भी एक बड़ा बयान दे दिया।

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि,”मैं व्यक्तिगत रूप से यह महसूस कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट की आने वाली दो बड़ी चीजें हैं। क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने भी शुभमन गिल की तरह अंडर-19 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट में भी जलवा बिखेरा है।

बताते चलें कि, शुभमन गिल ने इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48 की औसत और 146.19 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। जिसकी बदौलत वह ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस के बाद दूसरे पायदान पर तथा उनकी टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है। उन्होंने इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला IPL शतक भी लगाया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 13 मुकाबलों में 575 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय