भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। आगामी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सामने होंगी। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के राउंड रॉबिन स्टेज को टॉप पर रहकर समाप्त किया है। जिसके चलते उसे चौथे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड का सामना करना है। न्यूजीलैंड ने लीग चरण को 5 जीत और 4 हार के साथ पूरा किया था, जबकि भारत ने सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है।
राउंड रॉबिन स्टेज में भले ही भारतीय टीम का एक छत्र राज रहा है। परन्तु सेमीफाइनल में कीवी टीम से भिड़ंत होने को लेकर लोगों के मन में एक वहम बसा हुआ है। वह वहम इसलिए है क्योंकि पिछले वनडे वर्ल्ड कप(2019) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा था। अब जब भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल तय हो गया है, तो इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन इससे आशंकित हैं। उनका मानना है कि, न्यूजीलैंड वह टीम है, जिसका सामना सेमीफाइनल में भारत कभी नहीं करना चाहता।
हार्मिसन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि, “न्यूजीलैंड जैसी गुणवत्ता वाली टीम को आप कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। भारत के साथ सेमीफ़ाइनल में जो तीन टीमें हैं, उनमें से मुझे एक अजीब सा अहसास हो रहा है कि, वह एक ऐसी टीम हैं, जिनसे भारत नहीं खेलना चाहेगा, क्योंकि उनमें कैरेक्टर है। वे सभी फिटनेस पर वापस आ रहे हैं।”
हार्मिसन ने आगे कहा कि “मैं यह नहीं कहूंगा कि वे सभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। लेकिन बड़े मंच पर भारत और न्यूजीलैंड पहले भी यहां आ चुके हैं। अब सारा दबाव भारत पर है। हालांकि भारतीय क्रिकेटर दबाव में खेलने के आदी हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे उन्हें ज्यादा नुकसान होगा। अगर भारत के सामने कोई एक टीम होती जिससे वे सेमीफ़ाइनल में नहीं खेलना चाहते,तो वह न्यूज़ीलैंड होती।”