Homeफीचर्डइंदौर टेस्ट : लंच से पूर्व ही सिमट गए कंगारू, उमेश यादव...

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट : लंच से पूर्व ही सिमट गए कंगारू, उमेश यादव ने लगाया शानदार शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर उमेश ने भारत में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। वैसे तो उनके नाम 55 टेस्ट मैचों में 168 टेस्ट विकेट हैं। परंतु भारतीय सरजमीं पर 31 टेस्ट खेलकर उन्होंने 100 विकेट लेने कारनामा किया है।विकटों का शतक लगाने के मामले में उमेश यादव 5वें भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उनसे पहले प्रसिद्ध आलराउंडर कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और इशांत शर्मा ने यह कारनामा किया है। इस मैच में उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की। ऐसा करने वाले वह 11 भारतीय गेंदबाज बने।

उमेश यादव के पिता तिलक यादव का एक सप्ताह पहले निधन हो गया था। पिता के दिवंगत होने का पीड़ा झेलते हुए उमेश यादव ने टीम इंडिया में वापसी की है। उमेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने मात्र 12 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए।

197 रन पर सिमट गई कंगारू टीम

इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम जहां 109 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी उम्मीद के मुताबिक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। कंगारू टीम अपनी पहली पारी में दूसरे दिन लंच से पहले ही 197 रनों पर सिमट गई। हालांकि इस दौरान कंगारूओं ने भारत पर 80 रनों की बढ़त जरूर हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार कंगारुओं को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय