इस समय भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है अब तक इसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीन अभी वाकी हैं, जहां पहला मैच ज़िम्बाब्वे ने व दूसरा टीम इंडिया ने जीता। वैसे तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सभी पांचो मुकाबलों के लिए स्क्वॉड फिक्स कर रखा था, लेकिन किसी कारण वश टीम इंडिया को शुरूआती दो मुकाबलों के लिए तीन नए खिलाडियों को टीम इंडिया में जगह देनी पड़ी। यहां सबसे खास बात ये है कि शुरूआती दो मुकाबलों के लिए जो तीन खिलाड़ी टीम में शामिल हुए थे उनमें से दो को तो खेलने का मौका ही नहीं मिल सका। आइए जानते हैं कि इसमें किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला और किन्हें नहीं?
दरअसल, 29 जून को भारतीय टीम ने द.अफ्रीका को 7 रनो से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की और उसके बाद बारबाडोस की सरजमीं पर बारिश के चलते टीम इंडिया अगले पांच दिनों तक वहां फसी रही। इस दौरान इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी विदेश दौरे पर गए हुए थे जो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे, चैंपियंशिप के बाद टीम इंडिया के समय बापिस न आने पर तीन नए खिलाड़ी जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा को टीम का हिस्सा बना लिया गया; हालांकि, अब इनके स्थान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले से नामित यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शेष बचे तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं।
जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा में किसको खेलने का मौका मिला और किसे नहीं?
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वॉड में शामिल हुए जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा में दो खिलाड़ी जितेश और हर्षित को तो प्लेइंग-11 में ही जगह नहीं मिल सकी, जबकि साई सुदर्शन को खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। वहीं अब टीम इंडिया के स्क्वॉड में पहले से नामित रह चुके जायसवाल, संजू और दुबे अगले तीन मुकाबलो के लिए ज़िम्बाब्वे की सरजमीं पर पहुंच चुके हैं यहां देखना है कि इनमेंम से किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा और किन्हें नहीं?
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए भारत की टीम का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।