भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का आज शाम 8 बजे से चौथा मुकाबला हारारे में खेला जाएगा, अब तक खेले जा चुके तीन मैच में इंडिया ने 2 और जिम्बाब्वे ने एक जीता; हालांकि, अब देखना है कि शुभमन गिल और सिकंदर रजा की कप्तानी में चौथा मुकाबला कौन जीतनें वाला है? वहीं अगर ये मुकाबला टीम इंडिया या जिम्बाब्वे टीम जीतती है तो क्या परिणाम होंगे? आइये जानते हैं।
टीम इंडिया ने जीता चौथा मुकाबला तो श्रृंखला पर होगा कब्जा
जी हां, अगर भारतीय टीम ये चौथा मैच जीत जाती है तो टीम इंडिया का पूरी सीरीज पर कब्जा हो जाएगा क्योंकि अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त के साथ आगे है। वहीं अगर ये मुकाबला जिम्बाब्वे टीम जीत जाती है तो टीम इंडिया को पांचवे मैच में काफी जद्दोजहद करनी होगी, तभी श्रृंखला जीतने में कामयाबी मिल पाएगी। देखें अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में दोनों टीमों के वेस्ट खिलाड़ियो के प्रदर्शन।
देखें जिम्बाब्वे को टक्कर देने वाले तीन प्रमुख भारतीय खिलाड़ी
- अभिषेक शर्मा
वैसे तो ये पहले और तीसरे मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में इन्होंने ऐसी शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके चलते अभीषेक ने सभी फैंस के दिलों पर राज कर लिया। जी हां, इस दौरान इन्होंने 47 गेंदो में 212 के स्ट्राइक रेट से शामदार पारी खेली, जिसके दम पर ये तीनों मुकाबलों को मिलाकर 183.33 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसके चलते ये इस सीरीज में अब तक खेले जा चुके तीनों मैचो ंम सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले खिलाड़ी सावित हुए।
- ऋतुराज गायकवाड
इस टी20 सीरीज के खेले गए तीन मुकाबलों में अभिषेक शर्मा के बाद गायकबाड़ का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है इन्होंने अब तक 158.33 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए, जहां इनका दूसरे मुकाबले का बेस्ट स्कोर 77 रन रहा है।
- रवि बिश्नोई
वहीं अगर हम टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में इनका इकोनॉमी रेट सबसे शानदार 4.50 का रहा। इस दौरान इन्होने 6 विकेट चटकाई, जहां इनका एक मुकाबले में बेस्ट स्कोर चार ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा।