HomeIND vs ZIMIND vs ZIM: आज चौथे मुकाबले में ये खिलाड़ी रच सकता है...

संबंधित खबरें

IND vs ZIM: आज चौथे मुकाबले में ये खिलाड़ी रच सकता है नया इतिहास, जानें क्या है मामला?

आज शाम साड़े चार बजे से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों टी20 श्रृंखला का चौथा मुकाबला हरारे के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक खेले जा चुके तीन मुकाबलों में 2 टीम इंडिया ने तो एक जिम्बाब्वे ने जीता। इस मुकाबले में कॉटे की टक्कर देकने को मिलेगी क्योंकि टीम इंडिया एक और मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने  की सोचेगी तो वहीं विपक्षी टीम भी इस मुकाबले को जीतने में जी जान लगा देगी और साथ ही इस दौरान अगर कप्तान सिकंदर रजा अपनी गेंद के साथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो गए तो वह टी20 के दो मामलों में इतिहास रच सकते हैं।

सिकंदर रजा इस मामले में रच सकते हैं इतिहास

दरअसल, अब तक खेले जा चुके पिछले तीनो मुकाबलों में सिकंदर रजा अपने बल्ले से तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए; हालांकि, अब चौथे मुकाबले में उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह लंबी पारी खेलें और मुकाबला अपने नाम करें। अगर इस दौरान ये ज्यादा लंबी पारी भी नहीं खेल सक और मात्र 17 रन ही बना लिए तो ये अपने देश में टी20 फार्मेंट मे सर्वाधिक 2000 रन बनाने वाले खिलाडी बन जाएगें और अगर इनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो अब तक खेले जा चुके तीन मुकाबलों के दौरान सिकंदर ने 5 विकेट चटकाए, वहीं अगर ये इस चौथे टी20 मुकाबले में 2 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो ये ल्यूक जोंगवे को पीछे छोड़ देंगे।  

सिकंदर रजा का टी20 करियर

विपक्षी टीम के कप्तान के टी20 करियर की बात करें तो इन्होंने अब तक 89 मुकाबले खेले जहां 24.79 के औसत व 133.26 के स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें इनकी 14 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं इनके गेंदबाजी करियर की बात करें तो इस दौरान इन्होने 24.3 के औसत से 65 विकेट अपने नाम किए।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय