HomeIND vs ZIMIND vs ZIM 3rd T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को दी भारी पटख,...

संबंधित खबरें

IND vs ZIM 3rd T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को दी भारी पटख, गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रृंखला पर बनाई 2-1 से बढ़त

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का कल 10 जुलाई को तीसरा मुकाबला खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने 23 रनों से मैच अपने नाम कर लिया और श्रृंखला पर 2-1 से बढ़त बना ली। टी20 के इंटरनेशनल इतिहास में टीम इंडिया द्वारा ये जीत 150वीं जीत है जोकि सभी देशों की टीमों में सर्वाधिक है।

कल खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जिसका पीछा करते हुए विपक्षी टीम अपने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और परास्त हो गई। इस प्रकार भारतीय टीम इस मुकाबले को 23 रनों से अपने नाम करने में सफल रही।

देखें दोनों टीमों का बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करने आए और यहां गिल ने 49 गेंदो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 छक्के व 7 चौके जड़कर 66 रन बनाए और यहां जायसवाल 27 गेंदो में 36 रन ही बना पाए। फिर गायकवाड ने 28 गेंदो में 49 रनों की शानदार पारी खेली और यहां अभिषेक शर्मा ने 10 रन बनाए व संजू सैमसन 12 रन बनाकर नबाद रहे। इस दौरान ब्लेसिंग मुजराबानी और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट चटकाए।

वहीं जब ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी का नम्बर आया तो इस दौरान मैदान पर ओपनिंग करने वेस्ले मधेवीरे व ताड़ीवानाशे मरूमानी उतरे और 1 व 13 रन बनाकर आउट हो गए। फिर जॉन बेनेट ने 4 रन बनाए और यहां डिओन मायर्न सर्वाधिक 65 रन जड़न जड़े। सिकंदर रजा 15 क्लाइव मदांडे ने 37 व वेलिंग्टन मसाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी दौरान वॉशिंगटन सुंदर सर्वाधिक 3 विकेट लने वाले खिला रहे, फिर इनके बाद आवेश खान ने दो विकेट लिए व खरील अहमद ने 1 विकेट चटकाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय