HomeUncategorizedIND vs WI :बारिश से धुल जाएगा दूसरा वनडे मैच? जाने मौसम...

संबंधित खबरें

IND vs WI :बारिश से धुल जाएगा दूसरा वनडे मैच? जाने मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया आज दूसरा मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाना चाहेगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय प्रयोग के मूड में दिख रहे हैं। इसलिए दूसरे वनडे मैच में ऐसा माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। जिन्हें पहले वनडे मुकाबले में नहीं खिलाए जाने के बाद कई बड़े सवाल खड़े हुए थे।

टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है यदि वह आज जीतने में सफल रहती है तो उसके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका होगा। क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अपने घर में भी पिछले 17 सालों से कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। उसने आखिरी बार साल 2006 में भारतीय टीम को 4-1 से वनडे सीरीज हराया था।

पिच रिपोर्ट

दरअसल दूसरा वनडे मुकाबला भी बारबाडोस के पिच पर खेला जा रहा है जिसे देखकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कैप्टन शाई होप दोनों हैरान हो गए थे। यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यह पिछले मैच की तरह स्पिनरों के मुफीद ही रहने वाली है। जिसको मद्देनजर रखते हुए दोनों टीमें अतिरिक्त स्पिनर खिलाने पर विचार कर सकती हैं।

वेदर रिपोर्ट

वेदर रिपोर्ट की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच के दौरान बारबाडोस में ज्यादातर समय काले बादल छाए रहने की आशंका है। इस दौरान बारिश की 50% संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। एक्यूवेदर के मुताबिक बारबाडोस में सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक बारिश की प्रबल संभावना है, इसके अलावा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक भी बूंदाबांदी हो सकती है। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल/केसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक/अक्षर पटेल और मुकेश कुमार। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय