क्वींस पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए। जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। मेजबान वेस्टइंडीज इस मुकाबले में 352 रन पीछे है। इस मैच के पहली पारी के दौरान विराट का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने लंबे समय के बाद विदेशी सरजमीं पर शानदार शतक लगाया।यह विराट का 29 वां टेस्ट शतक था।अपनी इस पारी में उन्होंने 206 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके की मदद से 121 रन बनाए। विराट कोहली ने अपने 500वें मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट का 29 वां शतक जड़ा है। संयोगवश सचिन तेंदुलकर ने भी इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 29 वां शतक जड़ा था।
गजब का संयोग
साल 2002 में सचिन तेंदुलकर ने अपना 29 वां शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की थी। आज विराट कोहली ने वही इतिहास एक बार फिर से दोहराया है। सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपना 29 वां शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जड़ा था। हैरान करने वाली बात यह है कि उस दौरान सुनील गावस्कर ने भी 121 रन जड़े थे।
इसके अलावा विराट कोहली ने विदेशी सरजमीं पर पिछले 5 साल के सूखे को खत्म करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक पूरे कर लिए हैं। विराट ने साल 2018 में विदेशी धरती पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला शतक जड़ा था। उसके बाद से वह अब सेंचुरी लगा पाए हैं। विराट कोहली का वेस्टइंडीज से खास नाता है। उन्हें इस टीम के खिलाफ जब भी खेलने का मौका मिला है। उनके बल्ले से रन निकले हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
विलियमसन और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 29 वां शतक जड़कर सर डान ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। विराट ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन(28शतक) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला(28शतक) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं एक्टिव खिलाड़ियों में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ (32) और इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (30) ने लगाए हैं। जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने विराट से ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34) के नाम दर्ज हैं।