Homeindvswi'एक सीरीज हारने से फर्क नहीं पड़ता…',सीरीज गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक...

संबंधित खबरें

‘एक सीरीज हारने से फर्क नहीं पड़ता…’,सीरीज गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान

रविवार शाम भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें T20 मुकाबले में मेजबानों ने टीम इंडिया को 8 विकेट से पटकनी दे दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम को यह सीरीज भी गंवानी पड़ी है। अंतिम मुकाबले में मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे मेजबान वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली। पांच मैचों की T20 सीरीज को 3-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान हार्दिक ने कहा कि उन्हें सीरीज हारने का किसी भी प्रकार का गम नहीं है।

हार्दिक का बयान

पांचवा मुकाबला 8 विकेट से हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, “आप देखेंगे तो जब हम लोग बैंटिंग कर रहे थे, तो 10वें ओवर के दौरान ही मैच हमारे हाथ से फिसल गया था। जब मैं बैटिंग करने गया तो मैं उसका फायदा नहीं उठा सका और मैंने बल्ले से खास योगदान नहीं दिया। एक टीम के रूप में हमें खुद को चैलेंज करना होगा। यह सभी वह खेल रहे हैं जहां से हमें सीखने की जरूरत है। एक टीम के रूप में हमने बात की है,जब भी हम मुश्किल रास्ता चुन सके, हम चुनेंगे, वैसे कभी-कभी एक सीरीज हारने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति हमारा फोकस जरूरी है।”

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि, “इस मैच से हमने बहुत कुछ सीखा है, युवा लड़कों ने टैलेंट दिखाया है उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए, वह आते रहे और कुछ नया करने की कोशिश करते रहे जीत-हार एक प्रक्रिया का हिस्सा है, यह वही है जो मैं उसी पल महसूस करता हूं, अगर मैं कोई स्थिति देखता हूं जो आमतौर पर वही चीज पसंद करता है जो मन में आती है, इसमें किसी भी प्रकार का रॉकेट साइंस नहीं है। जो भी युवा आ रहा है वह टैलेंट दिखा रहा है, जब मैं यहां देखता हूं कि एक युवा अंदर आता है और शानदार क्रिकेट खेलता है तो मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

बताते चलें कि, पांच मैचों की T20 सीरीज में दोनों शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी की थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने चौथा मुकाबला भी अपने नाम किया था। परंतु पांचवें और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय