Homeफीचर्डIND vs WI : पहला वनडे मुकाबला आज, जाने पिच और वेदर...

संबंधित खबरें

IND vs WI : पहला वनडे मुकाबला आज, जाने पिच और वेदर रिपोर्ट, दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का 1-0 से सफाया कर भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी कैरेबियाई को धूल चटाने के लिए तैयार है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में आज शाम 7:00 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। भारत के पास लगातार 13वीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज की टीम साल 2006 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे सीरीज जीती थी।इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को अपने घरेलू सरजमीं पर 6 तथा उसके घर में भी इतनी ही बार मात दी है।

इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के मामले में इतिहास रच सकते हैं। विराट वनडे क्रिकेट में अपने 13000 रन से 102 रन दूर है। विराट ने अभी तक 274 वनडे मुकाबलों में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस सीरीज में यदि वह सैकड़ा जड़ने में कामयाब रहते हैं तो उनके पास 13 हजारी बनने का मौका है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर के 243 मैचों में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। वह इस समय अपने 10,000 रन से 175 रन दूर हैं। रोहित शर्मा इस वक्त जिस तरीके के फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि उनके लिए तीन मुकाबलों में 175 रन जड़ना कोई बड़ी बात नहीं है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल मैदान के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस पिच पर औसत रन 216 है। यहां पर टॉस उस तरीके का निर्णायक नहीं होता है। इस मैदान पर अभी तक कुल 45 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं,जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 25 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इसके अलावा वेदर रिपोर्ट की बात करें तो बारबाडोस में दोपहर के दौरान 25% बारिश की आशंका है।ज्यादातर समय धूप खिले रहने का अनुमान है, इस दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग XI

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल/ कुलदीप यादव और उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, एलीक एथनााज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड/डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, ओशेन थॉमस और यानिक कारिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय