Homeफीचर्डIND VS WI 3rd T-20 आज, क्या बारिश की भेंट चढ़ेगा मैच...

संबंधित खबरें

IND VS WI 3rd T-20 आज, क्या बारिश की भेंट चढ़ेगा मैच ? कब-कहाँ-कैसे देखें Live Action! जानें पॉसिबल प्लेइंग XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T-20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में वेस्टइंडीज टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वेस्टइंडीज ने पहले मैच को जहाँ 4 रनों से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अगस्त यानी आज खेला जाएगा। जहां यह देखना दिलचस्प होगा की हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय युवा क्रिकेट टीम वापसी करती हुई नजर आएगी या फिर टेस्ट और वनडे सीरीज में अपना दबदबा बनाने वाली टीम इंडिया को T20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा।

वेदर रिपोर्ट

अब इस T-20 सीरीज को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को तीसरे T-20 मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना होगा। वहीं “इस मुकाबले को लेकर वेदर रिपोर्ट देखी जाए तो वो अच्छी नहीं कही जा सकती है। दरअसल, मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ते हुए देखने को मिल सकता है। तीसरे T-20 में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं बारिश होने की 24 फीसदी उम्मीद जताई जा रही है।”

कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T-20 मुकाबला?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T-20 मुकाबला 8 अगस्त यानी आज, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।वहीं अगर टाइमिंग की बात करें भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला तीसरा T-20 मुकाबला, भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे होगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे T-20 मुकाबले को आप लाइव कहां देख सकेंगे?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको डीटीएच की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे।

वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे T-20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे T-20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड़ ऐप पर देख सकेंगे। निराश मत हो जाइए, इस मैच का फ्री में लुत्फ आप जियो सिनेमा पर उठा सकते। वैसे लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद क्या टीम इंडिया कमबैक कर पाएगी? इसको लेकर एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11:

ईशान किशन, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/उमरान मलिक।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11:

ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय