भारत और वेस्टइंडीज के बीच बिसंडर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कैरेबियन टीम पर कहर बरपाते हुए इतिहास रच दिया है। पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए रविचंद्रन अश्विन एक काल बनकर सामने आए। उन्होंने 24.3 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ 6 ओवर मेडन डाले बल्कि 60 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम कर लिया। जिसके चलते वेस्टइंडीज की पूरी पारी 150 रनों पर सिमट गई।5 विकेट चटकाने वाले आर अश्विन ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस टेस्ट मैच में जैसे ही अपना तीसरा विकेट हासिल किया तभी यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 700 विकेट हासिल करने के बाद आर अश्विन महान स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले भारत के इन दो दिग्गजों ने 700 या उससे अधिक विकेट चटकाने का कार्य किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने डेमिनिका टेस्ट में पहले ही दिन तेजनारायण चंद्रपाल को अपने जाल में फंसाया। वह महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया। तदोपरांत उन्होंने अल्जारी जोसेफ को अपना तीसरा शिकार बनाया। ऐसा करते ही अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे हो गए और वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। इतना ही नहीं आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज 4000 रन बना चुके हैं। वह ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने 700 विकेट चटकाने के साथ इतने अधिक रन भी बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अनिल कुंबले का है। जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान कुल 956 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम शामिल है। जिन्होंने 711 विकेट हासिल किया है। जबकि अश्विन 700 से अधिक विकेट चटकाकर भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। चौथे नंबर पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और विश्व विजेता कप्तान कपिल देव(687 विकेट) का नाम शामिल है।