HomeT20 World CupIND vs USA: कल अमेरिका ने इस नियम का किया उल्लंघन तो...

संबंधित खबरें

IND vs USA: कल अमेरिका ने इस नियम का किया उल्लंघन तो ICC ने लगाया भारी जुर्माना, भारत को हुआ फायदा

कल भारत और अमेरिका के बीच हुए 25 वें टी20 मुकाबले के दौरान USA  टीम से एक भारी गलती हो गई, जिसके चलते ICC ने अमेरिकी टीम पर भारी जुर्माना लगा दिया। आईये जानते हैं कि मुकाबले के दौरान अमेरिका टीम के खिलाड़ियों से ऐसी कौन-सी गलती हो गई, जिसके चलते टीम को भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ा और यहां टीम इंडिया को क्या फायदा हुआ?

दरअसल, 25वें टी20 मुकाबले के दौरान जब टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया तो अमेरिका टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारिक ओवर में 110 रन बना डाले और फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी का नम्बर आया तो ये मुकाबला भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी दौरान जब USA टीम फील्डिंग कर रही थी तो अमेरिका टीम से गेंदबाजी करते हुए 16 वें ओवर में ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम का उलंघन कर दिया, जिसके चलते USA के 5 रन काटकर भारतीय टीम में जुड़ गए।

क्या हैं Stop Cloc  नियम की शर्तें

जब कोई टीम फील्डिंग कर रही होती है तो गेंदबाजी के दौरान प्रत्येक टीम को हर ओवर के बीच एक मिनट की निर्धारित टाइमिंग का विशेष ध्यान देना रहता है। अगर कोई टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे 5 रनों के भारी जुर्माने का सामना करना पड़ता है। दरअसल, प्रत्येक ओवर के बाद और अगले ओवर से पहले फील्डिंग टीम के पास मात्र 60 सेकिंड का समय होता है, इसी निर्धारित समय के अंदर हर टीम को अपना अगला ओवर शुरू करना रहता है। अगर कोई टीम ऐसा करने में असफल रहती है तो उसे दो बार तो छूट दी जाती है अगर एक पारी के दौरान दो से अधिक बार इस टाइमिंग का उल्लघंन होता है तो टीम फील्डिंग टीम के 5 रन काट लिए जाते हैं और विपक्षी टीम के खाते में जुड जाते हैं। ऐसा ही कल अमेरिका के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय