बृहस्पतिवार की शाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने भारत को 16 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में श्रीलंका की टीम पूरी तरीके से हाबी रही। पहली पारी में श्रीलंका द्वारा बनाए गए 206 रनों के जवाब में उतरी भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज 21 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 57 रन पर भारत के 5 विकेट गिर चुके थे। सूर्य कुमार यादव और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूती प्रदान की,परन्तु जीत नहीं दिला सके। इस दौरान सबसे अधिक गौर करने वाली बात यह रही कि भारतीय गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए जहां खूब रंग लुटाए, वहीं गेंदबाजी आक्रमण में किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं दिखा।
एक पारी में 7 नो बॉल
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 नो बॉल फेंका। इन 7 गेंदों के कारण श्रीलंका ने 28 अतिरिक्त रन बनाए। इन गेंदों पर दो छक्के भी लगे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 16 रनों से गंवाया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यदि ये अतिरिक्त गेंद भारत के गेंदबाज नहीं डालते तो टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सकती थी।
अर्शदीप के नाम एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज
पुणे के मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने मात्र 2 ओवर में 37 रन लुटा दिए। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में लगातार तीन नो बॉल फेंककर भारत को बैकफुट पर ला दिया। जहां अर्शदीप ने पहले ओवर में तीन नो बॉल फेंककर 19 रन दिए वहीं उन्होंने अपने दूसरे ओवर में भी दो नो बॉल की। जिस कारण उनके नाम एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया।अर्शदीप सिंह एक मैच में 5 नो बॉल फेंकने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के नो बॉल डालने से भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या काफी नाराज नजर आए, उन्होंने मैच के दौरान अपना सिर भी पकड़ लिया। अर्शदीप सिंह के खराब गेंदबाजी से नाराज हार्दिक पांड्या ने जहां उनसे सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करवाई। वहीं उन्होंने मैच के बाद अर्शदीप सिंह को हिदायत देते हुए नो बाल फेंकने को एक अक्षम्य अपराध बताया।