HomeIND vs SAIND vs SA: क्या धुल जाएगा पहला वनडे मैच? जानें कैसा रहने...

संबंधित खबरें

IND vs SA: क्या धुल जाएगा पहला वनडे मैच? जानें कैसा रहने वाला है जोहान्सबर्ग का मौसम

तीन मैचों की T20 सीरीज का समाप्त होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वनडे में भिड़ंत करने के लिए तैयार हैं। रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कल यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। परंतु मौसम विभाग की ताजा अपडेट की माने तो मामला क्रिकेट फैंस को मायूस करने वाला है। क्योंकि इस मुकाबले में बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

कल के मैच में ओवरों की कटौती की प्रबल संभावना है,इसके अलावा मुकाबला रद्द भी हो सकता है। आइए जानने का प्रयास करते हैं कि, इस मैच में बारिश की कितनी फीसदी संभावना है?

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यूवांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर मौसम विभाग ने क्रिकेट फैंस की चिंताएं बढ़ा दी है। इस मैच में बारिश की 51% संभावना है, जबकि मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द रहने वाला है।

बताते चलें कि, हाल ही में खेला गया टी-20 सीरीज बारिश से प्रभावित रहा था। बारिश के कारण पहला मैच रद्द हो गया था,जबकि दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला,और DLS मैथेड के तहत मेजबानों ने जीत दर्ज की। ऐसे में भारतीय फैंस बिल्कुल यह नही चाहेंगे कि,वनडे सीरीज का कोई मैच रद्द हो।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 91 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है,जबकि भारत को 38 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा 3 मुकाबले बेनतीजा रहें हैं।

दक्षिण के खिलाफ भारत का वनडे स्कॉवड

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

दक्षिण अफ्रीका का स्कॉवड

एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय