आगामी 26 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास में कभी भी दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत के पास इतिहास रचने का मौका है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक दुखद खबर है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा दौर से मुंबई वापस लौट आए हैं। जिसके चलते विराट कोहली प्रिटोरिया में हो रहे मौजूदा तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच का हिस्सा नहीं हैं।
विराट कोहली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले स्वदेश वापस क्यों लौटे? इसके कारणों का सही-सही पता नहीं चल पाया है। परंतु मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि, विराट कोहली परिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते स्वदेश लौटे हैं। रिपोर्ट में यह भी बात कही गई है कि, विराट जल्द ही दोबारा टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली के फ्लाइट से वापस घर लौटने की वजह स्पष्ट नहीं है। हालाँकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि वह 22 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका वापस आ जाएंगे।
बताते चलें कि, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली को T20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। उन्होंने खुद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद BCCI से रेस्ट की मांग की थी। विराट की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया ने T20 सीरीज को ड्रा कराया है। जबकि वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को लेकर भी एक दुखद खबर सामने आई है। वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अपने फिंगर इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं। शनिवार तक वह स्वदेश वापस लौट आएंगे।