HomeIND vs SAIND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर बॉक्सिंग...

संबंधित खबरें

IND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुआ बाहर

सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है। 24 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए हैं। यह तो मैच शुरू होने के बाद की कहानी है, परन्तु मुकाबला शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जब भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद लोगों के मन में एक सवाल था कि, आखिर रवींद्र जडेजा यह मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं? उनके इस सवाल का जवाब सामने आ गया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है। रवींद्र जडेजा के बारे में अपडेट देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, रवींद्र जडेजा के पीठ में ऐंठन है, इस वजह से वह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं,उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा का एक बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं,परंतु यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में बतौर गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर वह जडेजा की कमी को कितना पूरा कर पाते हैं।

इसके अलावा एक बड़ी अपडेट यह भी है कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला है। ऐसे में यह भी देखना होगा कि, वह कितना कारगर साबित होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय