HomeIND vs SAIND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मो. शमी और...

संबंधित खबरें

IND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मो. शमी और दीपक चाहर हुए बाहर, श्रेयस अय्यर भी नहीं….

तीन मैचों की T20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के बाद भारतीय टीम अब वनडे और टेस्ट प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी रविवार को खेला जाना है। जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। BCCI ने आधिकारिक जानकारी देते हुए यह बताया है कि, पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिता की बीमारी में उनकी देखभाल के लिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।

BCCI ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है‌‌। आकाशदीप को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भारत की वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। वहीं टेस्ट सीरीज को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना उनके फिटनेस पर निर्भर था। ताजा अपडेट के मुताबिक, मोहम्मद शमी को BCCI की मेडिकल टीम के द्वारा मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते वह टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

इसके अलावा वनडे सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट यह भी है कि, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के समापन के बाद, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। जहां वहां टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे।

भारत की अपडेटेड वनडे टीम:

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय