HomeIND vs SAIND vs SA:टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सीमित ओवर प्रारूप से रोहित...

संबंधित खबरें

IND vs SA:टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सीमित ओवर प्रारूप से रोहित और विराट की हुई छुट्टी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। जहां भारतीय टीम तीन T20,तीन वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से रोहित शर्मा को भारत के टेस्ट टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंप दिया गया है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीमित ओवर प्रारूप से बाहर रखा गया है।अगले साल होने वाली T20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा था कि, विराट और रोहित एक बार फिर से फटाफट क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। परंतु अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने फिलहाल अभी इन अटकलें पर विराम लगा दिया है।

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल भारत के वनडे टीम के कप्तान बन चुके हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। एक बड़ी अपडेट यह भी है कि, रविंद्र जडेजा भारत की T20 टीम के उपकप्तान बन चुके हैं। जबकि T20 टीम की कप्तानी का जिम्मा अभी भी सूर्य कुमार यादव के पास है।जबकि SKY की वनडे प्रारूप से छुट्टी हो गई है।

भारतीय टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से करेगी। जहां डरबन में वह अपना पहला T20 मुकाबला खेलेंगी। जिस पर सभी की नजरे रहेंगी क्योंकि आने वाले साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। इसके अलावा टीम इंडिया अपने इस दौरे पर टेस्ट क्रिकेट को दूसरे प्राथमिकता के तौर पर लेगी। क्योंकि यह टेस्ट सीरीज WTC 2023-25 के अन्तर्गत खेला जाएगा।

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल:-

टी-20 शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, डरबन

दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर, गक़ेबरहा

तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

वनडे का शेड्यूल

पहला वनडे – 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

दूसरा वनडे – 19 दिसंबर, गक़ेबरहा

तीसरा वनडे – 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट का शेड्यूल

पहला टेस्ट – 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, केप टाउन

टेस्ट के लिए भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस लायर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम:-

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

तीन वनडे के लिए भारतीय टीम:-

रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय