रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के लिए तैयार है। मुकाबला को शुरू होने में अभी 1 दिन का वक्त बाकी है, उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के साथ मौज-मस्ती भी कर रहे हैं। इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिकेट फैंस के लिए कुछ हंसी के पल साझा किए हैं।
दरअसल BCCI ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक इंटरव्यू वीडियो अपलोड किया है, जिसमें रिंकू सिंह एक इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में शुभमन गिल ने रिंकू सिंह को बंदर काटने की घटना का जिक्र करते हुए चिढ़ाने का प्रयास किया है। रिंकू सिंह ने इस घटना को स्वीकार जरूर किया, परंतु यह घटना कब हुई? इसके बारे में उन्होंने अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
रिंकू सिंह ने BCCI के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में कहा कि,”यहां का मौसम अच्छा है, सबके साथ प्रैक्टिस में अच्छा लग रहा है। मुझे राहुल सर(राहुल द्रविड़) के साथ काम करने का मौका मिला है, उन्होंने मुझसे कहा है कि, नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, परंतु तुम अपने आप पर विश्वास बनाए रखना और वही करना जो अभी तक करते आए हो।”
रिंकू सिंह ने आगे कहा कि, “मैं नंबर पांच पर साल 2013 से खेलता आया हूं, नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं है,क्योंकि कभी-कभी चार-पांच विकेट गिर जाते हैं,उसके बाद पार्टनरशिप करनी पड़ती है, मैं अपने आत्मविश्वास के साथ अपने आप को बैक करता हूं और किसी भी तरीके का दबाव अपने चेहरे पर नहीं झलकने देता हूं।”
First practice session in South Africa 👍
— BCCI (@BCCI) December 9, 2023
Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬
Fun, music & enjoyment with teammates 🎶
In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 – By @RajalArora
P. S. – Don’t miss @ShubmanGill‘s special appearance 😎
Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs
इसी इंटरव्यू के अंतिम हिस्से में शुभमन गिल की एंट्री होती है, और वह उनके हाथ पर बंदर के द्वारा काटे जाने का निशान का जिक्र करते हुए कहते हैं कि, “इसको तो बंदर ने काटा है।” फिर दोनों के बीच एक याराना माहौल नजर आता है।