गुरुवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों की करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेते हुए सीरीज को ड्रा करा दिया है। इस T20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने DLS मैथेड से 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि कल खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम गेंद और बल्ले दोनों से अव्वल रही।
सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने SKY
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे मुकाबले के हीरो रहे, पिछले मैच में 56 रनों पर पवेलियन लौटने वाले SKY इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूट पड़े और उन्होंने 56 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। ऐसा करके सूर्य कुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए हैं। यह सूर्य कुमार यादव के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का चौथा शतक था। अपनी इस पारी के साथ SKY T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ टॉप पर आ गए हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के नाम T20 क्रिकेट में चार-चार शतक दर्ज है।
दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने सूर्या
कप्तान सूर्य कुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर T20 प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह भारत के पहले T20 कप्तान भी है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाया है। वैसे तो भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी टी-20 प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। परंतु इन दोनों बल्लेबाजों ने वह पारी भारत की मेजबानी में ही खेली थी।
सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे SKY
सूर्य कुमार यादव T20 प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने विराट कोहली (117 सिक्स) को पीछे छोड़ दिया है। अब SKY सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में एक मात्र भारतीय रोहित शर्मा(182 सिक्स) से पीछे हैं। सूर्य कुमार यादव के नाम अब T20 प्रारूप में 123 सिक्स दर्ज हो गए हैं।
फिलहाल मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 एक रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ बर्थडे बॉय कुलदीप यादव(5 विकेट,17 रन) ने ऐसा कहर ढाया कि, कि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 13.5 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई,और भारत ने इस मुकाबले को 106 रनों से जीत लिया। शतकवीर सूर्य कुमार यादव मैच की समाप्ति पर प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजे गए।