HomeIND vs SAIND vs SA: जो बड़े-बड़े कप्तान नही कर पाए वो कर गए...

संबंधित खबरें

IND vs SA: जो बड़े-बड़े कप्तान नही कर पाए वो कर गए केएल राहुल…., टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास

भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसके ही घर में सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने गुरूवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। पार्ल में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए थे। टीम इंडिया को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संजू ने इस मैच में 114 गेंद पर 108 रन तथा तिलक वर्मा ने 52 रनों की पारी खेली।

भारत के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य के जबाव में अफ्रीकी बल्लेबाज लाचार नजर आए और उनकी पूरी टीम 45.5 ओवर में 218 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देने में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होने अपने 9 ओवर में महज 30 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्शदीप के अलावा वशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने भी 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।

भारत ने रचा इतिहास

इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी। उसके बाद दूसरे मैच में मेजबानों ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए भारत को हार का स्वाद चखाया। फिर तीसरा मुकाबला कल भारत के नाम रहा। इस तरीके से टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब भारत ने किसी वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम को उसी के घर में शिकस्त दी है।

इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में 5-1 से पटखनी दी थी, तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हुआ करते थे। विराट के बाद केएल राहुल दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। जिन्होंने यह कारनामा किया है। इस दोनो धुरंधरों के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नही कर पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय