भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो चुका है। दक्षिण की मेजबानी में खेले गए इस सीरीज में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया है। बारिश के कारण इस सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। जिसके बाद दूसरे मुकाबले में मेजबानों ने टीम इंडिया को 5 विकेट से पटखनी दी थी। ऐसे में सीरीज को बचाने के लिहाज से तीसरा और अतिंम मैच भारत के लिए अहम हो गया था। जिसमें भारतीय जांबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से मात दी।
कल के मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव (56 गेंद,100 रन) ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए धमाकेदार शतक लगाया। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव का बयान भी सामने आया है। पोस्टमैच प्रजेनटेशन मे कप्तान सूर्या ने टी-20 फार्मेट में भारत की आगामी रणनितियों का खुलासा किया है,और बताया कि,उनके नेतृत्व में टीम किस योजना के साथ मैदान पर उतरती है ?
सूर्य कुमार यादव का बयान
मैच के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि, ‘मुकाबले में जीत मिलना हमेशा ही सुखद होता है। टीम की जीत में अगर अपने बल्ले से शतक आए तो यह खुशी और दुगनी हो जाती है। हमारा मानना है कि, हम बिना किसी डर के आक्रामक क्रिकेट खेलें। मैच से पहले हमने प्लान बनाया था कि,पहले बल्लेबाजी करते हुए हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे और उसके बाद उसे सफलतापूर्वक डिफेंड करेंगे।’
इस दौरान कप्तान ने तीसरे मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाले स्टार स्पिनर और बर्थडे बॉय कुलदीप यादव की जमकर सराहना की और कहा कि, ‘इस मुकाबले के लिए साथियों ने कड़ी मेहनत की थी, मैदान में वो दिखा भी। कुलदीप यादव के अंदर हमेशा विकेट लेने की भूख रहती है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए खुद को एक बेहतरीन गिफ्ट दिया है।’
अपनी चोट की गंभीरता पर भी दी अपडेट
बातचीत के अगले हिस्से में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान पैर मे लगी चोट पर भी अपडेट दी,और बताया कि,उनकी चोट अधिक गंभीर नही है,वह चलते-फिरने में सक्षम है,इसलिए किसी भी क्रिकेट फैंस को चिंतित होने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं चल पा रहा हूं, तो इसका मतलब है मैं ठीक हूं।’