HomeT20 World CupIND vs PAK मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान दूसरी बार हुए चोटल,...

संबंधित खबरें

IND vs PAK मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान दूसरी बार हुए चोटल, BCCI ने पिच को लेकर ICC से की शिकायत

अभी हालिया समय में 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच T-20 WorldCup 2024 का 8वां मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया 8 विकेट से अपने नाम कर लिया, लेकिन न्यूजीलैंड के नसाउ स्टेडियम के पिच की हालात काफी खस्ता पाई गई, जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। पिच के हालातों को देखकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ICC से शिकायत करने का मन बनाया लेकिन कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की; हालांकि, अब 9 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट प्रेक्टिस कर रहे थे, इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा को दुबारा चोट लग गई और फिर पिच के हालातों को लेकर BCCI को मजबूरन ICC से व्यक्तिगत तौर पर शिकायत करनी पड़ी।

नेट प्रेक्टिस के दौरान कप्तान हुए चोटिल

दरअसल, गहरी दरारों वाले न्यूजीलैंड के नसाउ पिच पर जब टीम इंडिय ऑयरलैंड से मुकाबला खेल रही थी तो कप्तान रोहित शर्म के कंधे पर चोट लग गई और इन्हें बीच मैच ही मैदान से बाहर जाना पड़ा; हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर न होने के कारण अगला मुकाबला खेलने के लिए जल्द ही तैयार हो गए और अब 9 जून को पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के लिए नेट प्रेक्टिस करते हुए रोहित शर्मा के बांए हाथ के अंगूठे पर गेंद लग गई और वह वहीं बैठ गए। कुछ देर तक रोहित के अंगूठ में काफी दर्द हुआ और फिर दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने लगे; हालांकि, नेट प्रेक्टिस के दौरान आपने बहुत कम ही देखा होगा कि कोई खिलाड़ी दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहा हो। अपने साथ हुए इस दूसरे हादसे के बाद रोहित शर्मा ने पिच की अनाधिक्रत तौर पर शिकायत कर दी।

जागरण की रिपोर्ट का दावा

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब रोहित शर्मा को दूसरी बार नसाउ स्टेडियम के इस पिच पर चोट लगी तो फिर मजबूरन BCCI को व्यक्तिगत तौर पर ICC से शिकायत करनी पड़ी। इस पिच पर चोटिल होने वाले व्यक्तियों में रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी नहीं हैं जबकि टीम इंडिया के सुपर स्टार विराट कोहली को भी यहां मुकाबला खेलने काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा, जिसके चलते इस मैदान पर इनका बल्ला नहीं चल पाया।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय