Homeफीचर्ड57 लाख रुपए तक पहुंची IND vs PAK मैच के टिकट की...

संबंधित खबरें

57 लाख रुपए तक पहुंची IND vs PAK मैच के टिकट की कीमत, फैंस ने BCCI पर उठाए सवाल

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जारी है। जहां विभिन्न साइट्स पर भारत के मुकाबलों के अधिकतर टिकट बिक चुके हैं। जिन मुकाबले के टिकट बचे हुए हैं, उनका रेट आसमान छू रहा है। दरअसल किसी भी ICC टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का मैच होता है। इस बार के वनडे वर्ल्ड कप में आगामी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली हैं। जिसको लेकर यह जानकारी मिली है कि इस मैच का टिकट लाखों में बिक रहा है।

ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक,वियागोगो नाम की एक टिकट वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकटें कई लाख में बिक रही हैं।इस वेबसाइट पर टीयर सेक्शन की एक टिकट की कीमत 57 लाख रुपए से भी ज्यादा का दिख रहा है।वहीं सेक्शन N6 का भी यही हाल है।इस सेक्शन में भी टिकट का दाम 57 लाख रुपए से अधिक का दिखा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वेबसाइट पर सबसे कम दाम वाले टिकट की कीमत भी 80 हजार रुपए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट साझेदार Bookmyshow के वेबसाइट की बात करें तो यहां भारत के सभी मुकाबले के टिकट बिक चुके हैं। अप्रत्याशित रूप से अधिक कीमत पर मिल रहे टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने अपनी नाराजगी जताई है। और BCCI से कड़े सवाल पूछे हैं।

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारत अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। वही टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित INDvsPAK महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित होगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाली कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय