चीन के हांगझोऊ में संपन्न हो रहे एशियन गेम्स 2023 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है।अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। सेमी फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 115 रनों पर समेट दिया, इसके बाद उसने 13 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान को पटखनी दे दी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच से पहले सेमीफाइनल-1 में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई थी। जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर 7 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है।
इस मैच में बांग्लादेश द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर बनाए गए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (26 गेंद,40 रन)और तिलक वर्मा(26गेंद,55 रन) ने शानदार पारी खेली।वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान मैच की बात करें तो सेमीफाइनल-2 में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते 18 ओवर में महज 115 रनों पर सिमट गई थी। जिसे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब 7 अक्टूबर को एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल के लिए भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी। जहां भारतीय टीम की निगाहें अफगानिस्तान को धूल चटकार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने पर रहेंगी।
फैंस को लगा बड़ा झटका
दूसरी तरफ एशियन गेम्स में भारत-पाकिस्तान मैच की उम्मीद लगाए बैठे फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं देख पाएंगे। भारत-पाकिस्तान मैच का काफी क्रेज होता है। और इस मैच में किसी भी सामान्य मैच के मुकाबले सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है। फाइनल मैच में भारत-पाकिस्तान के पहुंचने का अनुमान लगाकर टिकट खरीदने वाले दर्शकों को एक तरीके का नुकसान हुआ है। उनका मजा किरकिरा हो गया है।
अधिकतर लोगों को उम्मीद थी कि, भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन गेम्स 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। परन्तु पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को वह भारत बनाम पाकिस्तान मैच जरूर देखने को पाएंगे। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि, भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों ने श्रीलंका को हराकर पहले ही एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। यदि शनिवार को भारतीय पुरुष टीम अफगानिस्तान को हराने में सफल होता है, तो भारत इतिहास रच देगा। क्योंकि भारत के पास पुरुष और महिला दोनों वर्ग में एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल होगा।