बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी हरकतों की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से कई बार नाम जुड़ने की वजह से उर्वशी रौतेला क्रिकेट फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उर्वशी रौतेला एक बार फिर से चर्चा में है। वह इस समय चर्चा में इसलिए है क्योंकि उनका आईफोन चोरी हो गया है। दरअसल उर्वशी रौतेला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच का दीदार करने पहुंची थी। जहां उनका आईफोन गायब हो गया। आईफोन गायब होने के बाद उर्वशी रौतेला ने एक पुलिस कंप्लेंट किया है। जिसकी कॉपी शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी है।
उर्वशी रौतेला भले ही अपने आईफोन के चोरी होने की वजह से मामले को लेकर गंभीर हैं। परंतु प्रशंसक उनके इस पोस्ट को महज एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने खोए हुए मोबाइल फोन के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि,”नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का फोन खो गया!अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें। यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें! ऐसे व्यक्तियों को टैग करें जो हमारी मदद कर सकें।”
📱 Lost my 24 carat real gold i phone at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad! 🏟️ If anyone comes across it, please help. Contact me ASAP! 🙏 #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak@modistadium @ahmedabadpolice
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 15, 2023
Tag someone who can help pic.twitter.com/2OsrSwBuba
उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट के बाद फैंस तरह-तरह की प्रक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ प्रशंसक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए @अहमदाबादपुलिस को टैग करते हुए उन्हें जल्द से जल्द उनका मोबाइल फोन खोजकर देने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस अपने प्रिय एक्ट्रेस के साथ हंसी मजाक करने में लगे हैं।
गौरतलब है कि, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरीके से पटखनी दी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय धुरंधरों ने महज 30.3 ओवर में तीन विकेट होकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा।