बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार से कातिलाना गेंदबाजी की। सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम संकट में नजर आई। 398 रनों का पीछा करते हुए कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने चौथे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की। जिसके चलते भारतीय टीम दबाव में दिखी। मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मो. शमी की तरफ देखा और वह अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे।
मोहम्मद शमी ने न सिर्फ केन विलियमसन को सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। बल्कि उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने खतरनाक स्पेल से मोहम्मद शमी ने सभी देशवासियों का दिल जीत लिया है। इन सबके बीच मो. शमी ने साउथ एक्ट्रेस पायल घोष को भी एक बार फिर से प्रभावित किया है। पायल घोष वहीं अभिनेत्री हैं,जिन्होंने करीब एक सप्ताह पहले मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज किया था।
कल के मैच में मोहम्मद शमी जैसे-जैसे कीवी टीम का विकेट गिरा रहे थे। उसी रफ्तार से वह पायल घोष के दिल में अपने लिए प्रेम की ज्वाला जगा रहे थे। और वह बावली होकर लगातार ट्वीट करते हुए रिएक्ट कर रही थी। जिसमें मो.शमी के प्रति उनका प्रेम परवान चढ़ रहा था। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जहां वह मोहम्मद शमी पर प्यार लुटती हुई नजर आईं। उन्होंने मोहम्मद शमी के द्वारा केन विलियमसन का कैच छोड़ने पर भी उनपर गुस्सा दिखाया।
Catch chhod Diya 😡 #INDvsNZ
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 15, 2023
पायल घोष ने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने जितने विकेट(7 विकेट) लिए थे। उसके बराबर 7 ट्वीट किया। जिसमें कई बार उन्होंने मोहम्मद शमी को टैग भी किया। जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि मोहम्मद शमी ने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर 7 विकेट गिराए हैं, बल्कि उनकी खतरनाक गेंदबाजी के चलते क्रिकेट मैदान के बाहर भी कई और विकेट गिरे हैं।
5 wkt haul for #Shami you are indeed a genius 🥳 #INDvsNZ
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 15, 2023
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 15, 2023
बताते चलें कि, पायल घोष ने पिछले सप्ताह एक ट्वीट में मजाकिया अंदाज में मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज करते हुए लिखा था कि,”शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, आई एम रेडी टू मैरी यू।’ इसके साथ उन्होंने लाफ्टर इमोजी शेयर की थी। इसके बाद इन दोनों ने खूब खुशियां बटोरी थी। वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो वह इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के 6 मुकाबले में 23 विकेट चटकाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को पछाड़कर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।