मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम के साथ खुद कप्तान रोहित शर्मा और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अभी तक इस निर्णय को सही साबित करते हुए नजर आए हैं। सेमी फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में हिटमैन रोहित शर्मा अलग अंदाज में नजर आए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ भारतीय टीम को शानदार शुरुआत देते हुए महज 29 गेंद पर 162.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए।
रोहित शर्मा की इस आतिशी पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। रोहित इस मैच में भले ही अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, परंतु उन्होंने वर्ल्ड कप में 50 या उससे अधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम अब 51 छक्के हो गए हैं। यह कारनामा करते हुए उन्होंने न सिर्फ क्रिस गेल के 49 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, बल्कि वह दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने एक दिवसीय वर्ल्ड कप में छक्कों का अर्धशतक लगाया है।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल ने 35 मैचों की 34 पारियों में 49 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं दूसरी तरफ हिटमैन रोहित शर्मा ने 27 मैचों की 27 पारियों में ही 51 छक्के जड़ दिए हैं। रोहित शर्मा न सिर्फ सिक्स लगाने के मामले में क्रिस गेल से आगे हैं। बल्कि रन बनाने के मामले में भी वह क्रिस गेल से कोसों आगे हैं। हिटमैन ने 27 पारियों में 61.12 की औसत से 1528 रन बनाए हैं। जबकि क्रिस गेल ने 34 पारियों में 35.93 की स्ट्राइक रेट से 1186 रन बनाए हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन):
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (W), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।