भारत न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। जबकि लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर पलटी मारी। ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। यदि भारतीय टीम को वनडे सीरीज के बाद T20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना है तो भारत को अहमदाबाद में जीत दर्ज करनी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती दोनों मुकाबलों में क्रिकेटर कम पिच अधिक खेलती हुई नजर आई है। इस लिहाज से आइए समझने का प्रयास करते हैं कि अहमदाबाद की पिच किस प्रकार व्यावहार कर सकती है।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस ग्राउंड का आउटफील्ड काफी तेज है जिस वजह से यहां बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान होता है। इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना पसंद करेगी। क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक कुल 9 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसके पांच मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत का परचम लहराया है। जबकि 4 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
वेदर रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबले के दौरान अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा। जबकि बारिश की संभावना न के बराबर है। ऐसे में मुकाबले के दौरान किसी भी प्रकार की प्राकृतिक अड़चन आने की संभावना नहीं है।
भारत (संभावित प्लेइंग-XI)
ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।