HomeT20 World CupIND vs IRE: टीम इंडिया की जीत पर मोहम्मद सिराज को मिला...

संबंधित खबरें

IND vs IRE: टीम इंडिया की जीत पर मोहम्मद सिराज को मिला ये बेस्ट अवॉर्ड, इस छोटे फैन ने पहनाया मेडल

कल यानी 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला खेला गया, जोकि भारतीय टीम द्वारा खेला गया पहला हेड-टू-हेड मुकाबला था, दूसरा हेड-टू-हेड मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। फिर तीसरा व चौथा अमेरिका व कनाडा के खिलाफ खेलना है। इस टी20 2024 में आयरलैंड से मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया की शुरूआत काफी ठीक-ठाक रही और यहां भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग के साथ बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा, जिसके चलते BCCI ने अपने खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डिंग अवार्ड देना शुरू कर दिया।

दरअसल, टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों को उनके बेस्ट प्रदर्शन पर बेस्ट फील्डर अवॉर्ड देना शुरू कर दिया है, जिसमें पेसर गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसमें सबसे खास बात ये रही कि सिराज को यह अवार्ड न्यूयॉर्क के उस छोटे फैन द्वारा पहनाया गया जोकि भारतीय मूल के निवासी हैं।

भारतीय मूल के छोटे बच्चे ने पहनाया सिराज को मेडल

न्यूयॉर्क में स्थित भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सेरेमनी फंक्शन के दौरान स्पेशल गेस्ट को बुलाया गया जिसमें सिराज को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान भारती मूल के एक छोटे बच्चे ने इस पेसर को मेडल पहनाया, मेडल पहनने वाले इस नन्हें बच्चे को सिराज ने गले से लगा लिया और अपने सभी साथियों के साथ फोटो खिचवाया, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद सिराज का ऑयरलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

टीम इंडिया के पेसर गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आयरलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए टी20 मुकाबले में 3 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें इन्होंने 13 रन देते हुए एक विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय