Homeफीचर्डIND vs ENG : कोहली और बुमराह तीसरा मुकाबला खेलेंगे या नहीं?...

संबंधित खबरें

IND vs ENG : कोहली और बुमराह तीसरा मुकाबला खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी जानकारी, टीम इंडिया इस दिन करेगी खिलाड़ियों का ऐलान

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला दो मैचों की समाप्ति के बाद 1-1 की बराबरी पर है, पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा व दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से भारी शिकस्त दी। जब पहले दो मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान हुआ तो विराट कोहली ने कुछ निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था, अब विराट के अन्तिम तीनों मैचों में वापसी की संभावनाएं हैं, जिसके लिए टीम का ऐलान 7 या 8 फरवरी को हो सकता है।

तीसरा मुकाबला खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

दूसरे मैच में बुमराह ने मात्र 91 रन देकर 9 विकेट झटके, इस जाबाज प्रदर्शने के चलते बुमराह ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया, हालांकि इन्हें तीसरे मुकाबले में आराम देने की बात चल रही थी जोकि 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। वहीं आजतक की एक रिपोर्ट की माने तो बुमराह तीसरा मुकाबला खेलेंगे, क्योंकि टीम मैनेजमैंट का मानना है इस दिग्गज गेंदबाज के खेलने से टीम के जीत की लय बरकरार बनी रखने में काफी मदद मिलेगी।

कोहली की वापसी की कोई गारंटी नहीं

आजतक के सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली सें संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विराट तीसरे मुकाबले में वापसी करेंगे या नहीं? वहीं टीम को विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सख्त जरूरत महसूस हो रही है, क्यूंकि पहले मुकाबले में जायसवाल एक मात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो इस दौरान यशस्वी दोहरा शतक जड़ने(209) में कामयाब रहे, साथ ही शुभमन गिल ने भी 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अगर देखा जाए तो दूसरे मुकाबले के स्कोर का बोझ-भार इन दोनों युवा बल्लेबाजों के कंधों पर ही टिका हुआ देखने को मिला। अब देखना है कि तीसरे मैच में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलने वाला है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय