इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम के गेंदबाज टॉम हार्टली ने डेब्यू किया और सभी पांचों मुकाबलों में गेंदबाजी की, इस दौरान हार्टली ने 9 पारियों में 252.4 ओवर की गेंदबाजी की जिस पर 795 रन लुटाए। अपने इस प्रदर्श के चलते ये गेदबाज अंग्रेजी टीम को काफी मंहगा सावित हुआ और अपने इस प्रदर्शन के दम पर सबसे ज्यादा रन लुटान वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर शुमार हो गया। आइए इनकी गेंदबाजी में दिए गए रन और लिए गए विकेट के ऑकडो पर बात कर लेते हैं।
टॉम हर्टली एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन देने वाले बनें दूसरे गेंदबाज
जी हां, वर्तमान साल 2024 में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार्टली की गेंदबाजी अंग्रेजी टीम को काफी महंगी सावित हुई, इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन देने वाले एक और अंग्रेजी गेंदबाज आदिल रशीद हैं, जिन्हेंने साल 2016 में खेली गई टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा 861 रन दिए। वहीं इनके बाद अब हार्टली आ गए हैं इन्होंने पांच मुकाबलों की 9 पारियों में गेंदबाजी की और 22 विकेट लेकर 795 रन दिए। जिस बजह से ये दूसरे मंहगे अंग्रेजी गेंदबाज सावित हुए। आइए बात कर लेते हैं सबसे ज्यादा रन देने बाले पांच गेंदबाजो की।
एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्याद रन लुटाने वाले टॉप 5 गेंदबाज
1- आदिल रशीद इंग्लैंड के हैं, साल 2016 में 861 रन दिए
2- टॉम हार्टली इंग्लैंड के हैं, साल 2024 में 795 रन दिए
3- फ्रेड टिटमस इंग्लैंड के हैं, साल 1964 में 747 रन दिए
4- सिल्वेस्टर क्लार्क वेस्टइंडीज के हैं, साल 1978/79 में 711 रन दिए
5- जिम हिग्स ऑस्ट्रेलिया के हैं, साल 1979 में 702 रन दिए