25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला होने जा रहा है, इस अवसर पर फैंस भारतीय दिग्गजों का शानदार प्रदर्शन देखने की कयास लगाए हुए हैं। मैच की शुरूआत होने में अभी दो दिन बाकी हैं, इसी बीच हम कुछ खिलाड़ियों के उस जोरदार प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं, जिसे वह पिछले टेस्ट मुकाबलों के दौरान दिखा चुके हैं।
इस स्टेडियम पर कोहली और पुजारा का जाँबाज टेस्ट प्रदर्शन
हैदराबाद के इस स्टेडियम पर विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है। कोहली यहां चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इस दौरान पांच पारियों में 75.80 की औसत से 379 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। साथ ही वे एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। हालांकि, इस स्टेडियम पर सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा के नाम है, वह यहां 127.50 की औसत से 510 रन बना चुके हैं, साथ ही उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं। लेकिन यहां दुख की बात यह है कि इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों में पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ विराट का टेस्ट प्रदर्शन
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला साल 2012 में खेला था। विराट अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 28 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 50 पारियों में 42.36 की औसत दर से 1991 रन बनाए हैं, इस अवसर पर उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ रन स्कोर 235 रहा है और वह तीन बार बिना आउट हुए नाबाद भी खेले हैं।
भारतीय सरजमीं पर कोहली के टेस्ट ऑकडे
टेस्ट मैचों में भारत की धरती पर अगर विराट के ऑकडों की बात करें तो, वह यहां अब तक 50 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 77 पारियों में 60.05 की औसत दर से 4144 रन बनाए हैं, इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 14 शतक और 12 अर्धशत निकले हैं। भरत के बाद दूसरे नंबर पर विराट का विराट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर देखने को मिला है, यहां वह 1352 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
कोहली के पूरे टेस्ट करियर के ऑकडे
विराट ने पहला टेस्ट मुकाबला साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वे अब तक कुल 113 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 191 पारियों में 49.15 की औसत दर से 8845 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। इन सभी टेस्टों के दौरान वे 11 बार नाबाद भी रहे हैं और उनका अब तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। अगर विराट के साल 2023 में खेले गए टेस्ट मुकाबलों के स्कोर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट मुकाबलों के दौरान 12 पारियां खेलते हुए 671 रनाए हैं।