25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, इसके लिए टीम इंडिया ने पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया था। जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल था, कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस लेना पड़ा। अब विराट के रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
कौन है विराट का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी
हमारी जानकारी के हिसाब से भी रिप्लेसमेंट की इस रेस में सबसे प्रथम स्थान पर रजत पाटीदार का नाम चल रहा था और हुआ भी ऐसा ही इंग्लैंड टेस्ट के पहले दो मुकाबलों के लिए विराट के स्थान पर रजत पाटीदार का नाम BCCI द्वारा चयनित किया गया है, वहीं अगर हम इनकी कुछ काबिलियतों पर नजल डालें तो वह ऑकडे इस प्रकार हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पाटीदार का मैच परफोर्मेंश
अगर इंग्लैंड के खिलाफ रजत पाटीदार के परफोर्मेंश की बात की जाए तो काफी शानदार रहा है। वहीं आपको बता दें पिछले कुछ सालों से इन्हें वनडे टीम में शामिल होने का भी मौका मिला है और अभी हाल ही में इन्हें इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के बीच हुए मुकाबले में भी खेलने का मौका मिला था जिस दौरान इन्होने बल्लेबाजी से ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छूट गये , पाटीदार ने दो मैचों में शानदार शतकीय पारियां खेली और टीम का एकतरफीय मोर्चा संभालते हुए, मैच को ड्रा पर खत्म किया।
आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पाटीदार का यह जाबाज प्रदर्शन देखकर टीम इंडिया में कोहली की जगह इन्हें शामिल किया गया है, वहीँ अगर इनके IPL आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी इनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त देखने को मिला है। ये अब तक 12 IPL मुकाबले खेल चुके हैं, 2022 सीजन के दौरान पाटीदार ने RCB के लिए खेलते हुए, एलिमिनेटर मुकाबले में एक शतक लगाया और काफी सुर्खियां बटोरने का काम किया।