Homeफीचर्डIND vs ENG : केएस भरत नहीं इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए...

संबंधित खबरें

IND vs ENG : केएस भरत नहीं इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा

टीम इंडिया इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेलेगी, इसमें खिलाड़ियों के चयन को लेकर भारतीय टीम अपनी कमान कसने में लगी हुई है, कल जानकारी मिली थी कि स्क्वाड का हिस्सा रहे केएल राहुल अपने आपको फिट महसूस नहीं कर रहे हैं, जबकि उनके प्लइंग-11 में खेलने की अपार संभावनाएं थीं। हालांकि अब मिली जानकारी के अनुसार राहुल के स्थान पर सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है।

वहीं टीम इंडिया को लेकर एक और चर्चा जोरों पर है, इसके अनुसार, प्लेइंग-11 में केएस भरत का स्थान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को दिया जा सकता है। दरअसल, इस जानकारी का खुलासा करते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व वर्तमान कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने कहा, “ध्रुव जुरैल के खेलने के चांस हैं ऐसा सुनने में आया है, निजी तौर पर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि केएस भरत को सबसे पहले उनकी कीपिंग पर जज करना चाहिए और जितनी कीपिंग हमने देखी है, मुझे तो कुछ खराब नहीं लगा। कीपिंग ठीक कर रहे हैं। आपने कहा एक स्पेशलिस्ट कीपर चाहिए, तो उसके रूप में वह अपना काम पूरा कर रहे हैं।”

भरत को हटाया जाने का मुख्य कारण अच्छे रन न बना पाना है, इस बात का खुलासा करते हुए चोपड़ा ने आगे कहा, “जड्डू जब खेल रहे थे, तब 9 नंबर पर आपका कीपर आता है। अब 9 पर भी आपको चाहिए कि बल्लेबाज रन नहीं बना रहा तो उस वजह से हम ड्रॉप कर देंगे, तो यह गलत है। अगर उनसे रनों की बहुत उम्मीद थी, तो नंबर 9 नहीं 7 पर खिलाओ कभी। इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी उन्होंने रन बनाए थे।”

भरत और जुरैल का रन स्कोर

केएस भरत अब तक टीम इंडिया के लिए 20.09 की औसत से 12 टेस्ट पारियां खेलते हुए मात्र 221 रन ही बना पाए। अभी हालिया समय में भरत नें इंग्लैंड से जो दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इसमें भी इनका प्रदर्शन कुछ खासा नही दिखा। वहीं अगर ध्रुव जुरैल के स्कोर पर ध्यान दिया जाए तो इन्होंने कुल 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें ये 46 की औसत से 790 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान जुरैल ने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय