Homeफीचर्डIND vs ENG: जो रूट ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया इस...

संबंधित खबरें

IND vs ENG: जो रूट ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया इस युग का महान बल्लेबाज

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मुकाबले की जोरदार तैयारियों में दोनों टीमें लगी हैं, ये मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। पहला हैदराबाद मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता, फिर दूसरे विशाखापट्टनम मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से भारी शिकस्त दे डाली, इस दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार 209 व 104 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई।

जबकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तो पहले ही दो मुकाबलों के चलते टीम से बाहर हो गए थे, विराट लेकर अब एक ख़बर और मिल रही है कि ये तीसरा व चौथा टेस्ट मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगें और टीम इंडिया के दूसरे स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, इनके अभी हालिया समय में इंग्लैंड से हुए दो टेस्ट मुकाबलों की चारों पारियों में प्रदर्शन को देखा जाए तो 24, 39, 14 व 13 देखने को मिलता है, यहां रोहित के इस प्रदर्शन को देखकर इनकी काबिलियतों का अंदाजा लगाना बहुत बड़ी मूर्खता होगी, हालांकि इनकी काबिलियतों का डंका तो विदेशी सरजमीं पर बजता है जोकि जो रूट के बयान में साफ प्रतीत हो रहा है।

ये हैं इस युग के दो महान खिलाड़ी जो रूट

वैसे तो सभी को घर की मुर्गी दाल बराबर ही लगती है, उसकी वैल्यू तो बाहरी लोगों को ही पता होती है जैसे कि जो रूट ने दूसरे मुकाबले के दौरान ड्रेसिंग रूम में विराट और रोहित के बाहूबलों का आंकलन करते हुए कहा, “हम इस बात पर जरूर ध्यान देंगे क्योंकि हम जानते हैं की वो कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और वो इस समय में भारतीय बल्लेबाज़ी लाइनअप में भी बहुत सीनियर खिलाड़ी हैं तो उन्हें इस टेस्ट टीम में एक बड़ी भूमिका निभानी है. इसलिए हमें शुरू से कोशिश करनी होगी की हम उन्हें जल्दी ही रोक लें क्योंकि उनके अंदर बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है और हम कई बार गलत नतीजे पर पहुंच चुके हैं इसलिए ये अच्छा होगा की हम कोशिश करें और उन्हें मौका ना दें और हम ये काम बाकी बचे मुकाबलों में कर सकते हैं”

रूट ने टीम को दी नई सीख

“हम सच में अब टीम मीटिंग नहीं करते हैं. यह बहुत अच्छी चीजों में से एक है कि हम खेल से दूर अपनी सारी बातचीत कैसे करते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और चर्चा करते हैं. हमें एक मीटिंग रूम में बैठने की जरूरत नहीं है और मुझे लगता है कि यह अधिक वास्तविक है जब आप खाने की टेबल के आसपास बात कर सकते हैं. सुबह कॉफी पीना या कुछ और करना मुझे लगता है कि यही वह समय है जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ सीखते हैं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय