Homeworld cup 2023IND vs ENG:हार्दिक पांडया की कमी होगी पूरी,भारत को मिला छठा गेंदबाजी...

संबंधित खबरें

IND vs ENG:हार्दिक पांडया की कमी होगी पूरी,भारत को मिला छठा गेंदबाजी ऑप्शन,स्टार बल्लेबाज ने गेंदबाजी में बहाया पसीना

29 अक्टूबर को लखनऊ में भारतीय क्रिकेट टीम पिछले वर्ल्ड कप की विजेता रही इंग्लैंड का सामना करने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया ऑलराउंडर तथा उपकप्तान हार्दिक पांडया की कमी महसूस करेगी,क्योकि वह चोटिल होने के चलते इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच मिस करने जा रहे हैं। हार्दिक पांडया के न खेलने की स्थिति में टीम इंडिया को पिछले मैच में छठे गेंदबाज की कमी महसूस करनी पड़ी थी। हालांकि इंग्लैड के खिलाफ भारत को यह कमी नही खलने वाली है। इसका कारण यह है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में भारतीय टीम के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हैं।

भारत बनाम इंग्लैड मैच से पहले इस बात की अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि विराट इस समय प्रैक्टिस सेशन में न सिर्फ बल्लेबाजी कर रहें हैं,बल्कि वह गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमा रहें हैं। नेट में विराट ने लम्बे समय तक गेंदबाजी की है। जिसके फोटोज एंव विडियोज इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। दरअसल लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम स्पिनरों के मुफीद माना जाता है।ऐसे में इस मैदान पर भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। जिसमें कुलदीप यादव,आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का नाम शामिल है। परन्तु इस स्थिति में भारत की तरफ से केवल दो पेसर खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में छठे गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांडया की अनुपस्थिति में विराट या भारत का कोई दूसरा बल्लेबाज हाथ आजमा सकता है।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1717543804008591765?s=20

विराट के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों ने भी नेट्स में गेंदबाजी की है। इसके पीछे का कारण यह कि कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखना चाहते हैं। लखनऊ की परिस्थितियों को देखते हुए यहा माना जा रहा है कि,भारतीय टीम अपने पिछले प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। पिछले मैच के हीरो रहे मो. शमी को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।

वहीं इस मेगा इवेंट मे भारत की मौजूदा स्थिति को बात करें तो उसने अभीतक कुल 5 मुकाबले खेंले हैं। प्रत्येक मैच में उसे जीत मिली है। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान,पकिस्तान,बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। अब इंग्लैड की बारी है।भारत टीम इस टूर्नामेंट मे अभीतक अजेय है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलपदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय