भारत की मेजबानी में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलने जा रहा है। इस दौरान भारत की तरफ से रोहित शर्मा और इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स कप्तानी करते हुए नजर आएंग। इस सीरीज के पहले मैच को लेकर दर्शकों के बीच एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। यह मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा, इसके टिकट मिलने के संबंध में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है साथ ही 26 जनवरी के अवसर पर छात्रों और जवानों के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशबरी है।
कब से मिलेंगे टिकट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के माध्यम से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार भारत वर्रेज इंग्लैंड के बीच जो पहला टेस्ट मुकाबल हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाना है, इसके लिए टिकट 18 जनवरी से बुक होने शुरू हो जाएंगे। आप पेटीएम इनसाइडर ऐप पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं 22 जनवरी से हैदराबाद क्रिकेट ग्राउंड पर भी टिकट मिलने लगेंगे।
छात्रों और जवानों की फ्री एंट्री
पहले मुकाबले के दौरान 26 जनवरी के अवसर पर जवानों के लिए यह मौका दिया गया है कि वह स्टेडियम में बैठकर फ्री में क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं, साथ ही 5000 छात्रों के लिए भी एंट्री फ्री है, इस दौरान हर रोज सभी छात्र खाने-पीने की सभी व्यवस्थाओं का आनंद फ्री में ले पाएंगे। लेकिन शर्त यह है कि सभी छात्रों को अपनी स्कूल ड्रेस में ही जाना होगा और साथ ही अपना आई कार्ड भी लेकर जाना होगा, तभी एंट्री मिलेगी।